BREAKING : विधायक के काफिले पर हमले के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जनपद उपाध्यक्ष सहित 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सरगुजा: विधायक बृहस्पत सिंह के काफिले पर हमले के मामले को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस के इस मामले में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें  लुण्ड्रा जनपद उपाध्यक्ष सचिन सिंहदेव का नाम भी शामिल है. बताया जा रहा है कि सचिन सरगुजा क्षेत्र के कद्दावर मंत्री के साथ अच्छा संबंध है.

बता दे कि सरगुजा में रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले पर शनिवार देर रात हमला हो गया था. विधायक का काफिला बंगाली चौक, संजय पार्क से गुजर रहा था तभी विधायक की गाड़ी के ठीक पीछे चल रही है कार को कुछ युवकों ने रोक लिया था. गाड़ी में तोड़फोड़ की थी. इससे कार की विंडशील्ड टूट गई, ड्राइवर और गाड़ी में मौजूद विधायक के सुरक्षाकर्मियों से बदसलूकी और मारपीट हुई थी

सचिन सिंहदेव को बनाया मुख्य आरोपी

इस घटना में मुख्य आरोपी सचिन सिंहदेव है. इसके साथ धन्नो उरांव और संदीप रजक नाम के युवक भी शामिल थे. इन्होंने ही विधायक की काफिले की गाड़ी को रोका और मारपीट की. अब तक हुई जांच में सामने आए तथ्यों के मुताबिक व विधायक की कार ने इन युवकों को ओवरटेक किया था जिसकी वजह से गाड़ी रोक कर मारपीट की गई. अब इस पूरे प्रकरण में यह चर्चा भी जोरों पर है कि विधायक बृहस्पति सिंह को कांग्रेस का ही एक गुट पसंद नहीं करता, इसीलिए यह घटना हुई.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]