ग्रामीण क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्र 26 जुलाई से व शहरी क्षेत्र के केन्द्र 1 अगस्त से खुलेंगे

धमतरी 25 जुलाई (वेदांत समाचार) । जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों में फिर से रौनक लौटेगी, जहां पर पूरक पोषण आहार का वितरण तथा स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एमडी नायक ने जिले के सभी एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय के अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि सोमवार 26 जुलाई से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा आगामी एक अगस्त से शहरी क्षेत्रों में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन कोविड-19 से संबंधित दिशानिर्देशों व नियमों का पालन करते हुए किया जाए।

उन्होंने शासन से प्राप्त निर्देशों के हवाले से बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र जहां कोई भी कोविड का प्रकरण न हो, ऐसे केन्द्रों को खोला जाएगा। 60 वर्ष से अधिक आयु की कार्यकर्ता/सहायिका को आगामी आदेश तक पृथक रखा जाए, इसके लिए समीपस्थ केन्द्र से वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। आंगनबाड़ी केन्द्रों को खोलने के पहले पूरे भवन का सैनिटाइजेशन पंचायत/नगरीय निकाय के सहयोग से कराने के लिए भी निर्देशित किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि एक समय से अधिकतम 20 हितग्राहियों को ही केन्द्र में प्रवेश दिए जाने का निर्देश है तथा रेडी टू ईट फूड बनाने वाले समूहों के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने कहा गया है।

इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्रों में हाथ धुलाई के उपरांत हितग्राहियों को प्रवेश देने, केन्द्र में साबुन की पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार बच्चों व गर्भवती/शिशुवती जो केन्द्र में आते हैं उन्हें प्रवेश पूर्व प्रारम्भिक स्वास्थ्य जांच आवश्यक तौर पर कराने या बुखार, खांसी, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, गले में खराश, डायरिया, गंध या स्वाद का नहीं आना जैसे लक्षण होने पर केन्द्र में प्रवेश नहीं दिए जाने का निर्देश है। गर्म भोजन केवल तीन से छह वर्ष के सामान्य व मध्यम कुपोषित बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को ही केन्द्र में दिया जाएगा संकटग्रस्त श्रेणी की गर्भवती अथवा गंभीर कुपोषित बच्चों को घर-पहुंच सेवा के माध्यम से गर्म भोजन दिया जाएगा। इसके अलावा तीन से छह वर्ष के बच्चों को नाश्ते के सचिन पर 1250 ग्राम रेडी टू ईट फूड, टी.एच.आर. के माध्यम से प्रथम मंगलवार को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।

जिला कार्यक्रम अधिकार से जारी दिशानिर्देशों का समुचित पालन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों को 26 जुलाई तथा शहरी क्षेत्र के केन्द्रों को एक अगस्त से प्रारम्भ करने के निर्देश परियोजना अधिकारियों को दिए गए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]