राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी ईद-उल अजहा की मुबारकबाद

0 कोविड प्रोटोकॉल के तहत पूरे देश में की जा रही नमाज अता


नई दिल्ली । आज पूर देश में ईद-उल अजहा यानी बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। मुस्लिम समुदाय के लिए यह त्योहार ईद-उल फित्र के बाद दूसरा सबसे बड़ा त्योहार होता है। सुबह 6 बजे से विशेष नमाज अता की जा रही हैं। हालांकि इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। सीमित संख्या में ही नमाजियों को मस्जिद में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है । इस खास मौके पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, समेत अन्य नेता भी बधाई दे रहे हैं। 


राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बकरीद की शुभकामनाएं दी। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया `सभी देशवासियों को ईद मुबारक। ईद-उल अजहा एक समावेशी समाज में एकता और बंधुत्व के लिए प्रेम और बलिदान की भावना के प्रति सम्मान व्यक्त करने और एक साथ काम करने का त्योहार है। आइए हम कोविड दिशानिर्देशों का पालन करने और सभी की खुशी के लिए काम करने का संकल्प लें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ईद-उल-अजहा के मौके पर देशवासियों को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘’ईद मुबारक! ईद-उल-अजहा पर हार्दिक शुभकामनाएं। आज का दिन समाज की बेहतरी के लिए सामूहिक सहानुभूति, सद्भाव और समावेश की भावना को आगे बढ़ाए।


सादगी से मनाया जा रहा त्योहार


उल्लेखनीय है कि बुधवार को कोविड-19 वैश्विक महामारी के साये में ईद मनाई जा रही है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, मुस्लिमों का पाक महीना रमजान के खत्म होने के करीब 70 दिनों बाद बकरीद का त्योहार मनाया जाता है। देश और दुनिया में सादगी से बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]