कोरबा,15 जुलाई (वेदांत समाचार)। प. मुकुट धर साहित्य भवन में कोरबा मितान मंच के तत्वाधान में, कोरबा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अपनी महती भूमिका निभाने वाले कोरबा के उत्कृष्ट विभूतियों को कोरबा मितान मंच द्वारा ” कोरबा मितान सम्मान 2021″ से एक गरिमामयी कार्यक्रम में विभूषित में किया गया । दिनांक 14 जुलाई शाम दिन बुधवार को आयोजित किये गये इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्र के अतिवरिष्ठ साहित्यकार एवं सांस्कृतिक कर्मी नरेशचंद्र नरेश एवं विशिष्ट अतिथि नगर के समर्पित गाँधीवादी तथा लोकसदन समाचार पत्र के संपादक सुरेशचंद्र रोहरा , साहित्यभवन कोरबा के सचिव मुकेश चतुर्वेदी एवं कोरबा मितान मंच की संरक्षिका श्रीमती अंजना ठाकुर उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरबा मितान मंच के अध्यक्ष घनश्याम तिवारी ने की, सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत कोरबा मितान मंच की कोषाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी तिवारी एवं अन्य सदस्यों द्वारा किया गया । कार्यक्रम शुभारंभ मांँ सरस्वती की वंँदना से श्रीमती आशा आजाद के मधुर गीत के माध्यम से एवं मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरबा के इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा कि जिन विभूतियों क्षेत्र के समग्र विकास में अपनी महती भूमिका निभाई उन्हें आज याद कर सम्मानित किया जा रहा है । यह हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इस अवसर की प्रतीक्षा के लिए हमें वर्षों इंतजार करना पड़ा।
विशेष अतिथि सुरेश चंद्र रोहरा ने बहुत ही सुंदर ढंग से कहा की आज से 30 वर्ष पूर्व हमारे कोरबा की स्थिति कैसी थी और आज का परिवेश कैसा है । उन्होंने बहुत ही शानदार ढंग से अपनी पुरानी यादों को ताजा किया, परिवर्तन प्रकृति का नियम है । मुकेश चतुर्वेदी ( पं मुकुट धर पांडेय साहित्य भवन के सचिव ) ने अपने उद्बोधन में कहा मैं आज जीवन काल में ऐसा पहली बार ऐसे उत्कृष्ट कार्यक्रम में शिरकत कर रहा हूं जिसमें साहित्य , लोककला , पत्रकारिता , चिकित्सा तथा अन्य क्षेत्रों से जुडे़ मूर्धन्य विभूतियों को सम्मानित किया जा रहा है । यह कोरबा मितान मंच के लिए बहुत ही गौरव की बात है साथ ही कोरबा अंचल के लिए सौभाग्य का विषय है।
सम्मानित होने वालों में चिकित्सा क्षेत्र – स्व.डाॅ.बंसीलाल महतो ( आजीवन उपलब्धि सम्मान) , शिक्षा क्षेत्र – राधा रमण श्रीवास (आजीवन उपलब्धि सम्मान) , साहित्य क्षेत्र – स्व. शंकर राव नायडू ( आजीवन उपलब्धि सम्मान ), पत्रकारिता – स्व.श्री विजय शर्मा ( आजीवन उपलब्धि सम्मान ) , संगीत एवं लोक कला – स्व .नर्मदा प्रसाद वैष्णव ( आजीवन उपलब्धि सम्मान ) एवं कोरबा मितान सम्मान के लिए अनवरत साहित्य सेवा – दिलीप अग्रवाल, अनवरत पत्रकारिता सेवा कमल दीवान , सामाजिक चेतना एवं सद्भाव राम रतन श्रीवास , राजनीति एवं समाज सेवा – तामेश्वर दास , खेल एवं सामाजिक कार्य – सुश्री श्रुति यादव (गोल्डन गर्ल के नाम से विख्यात) को सम्मानित किया गया । इंजीनियर रमाकांत श्रीवास मंच के सचिव ने मंच का संचालन शानदार रूप से किया । इस अवसर पर कोरबा मितान मंच के सभी पदाधिकारी, सदस्य एवं दर्शक गण उपस्थित थे ।अंत में श्रीमती आशा आजाद ने आभार प्रकट किया।
[metaslider id="347522"]