Vedant Samachar

BREAKING:छत्तीसगढ़ में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: डीएफओ को किया सस्पेंड, कई और अधिकारी राडार पर

Vedant Samachar
1 Min Read

रायपुर,03 मार्च (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ में वन विभाग में भरपूर भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। बस्तर संभाग के सुकमा जिला मुख्यालय के वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) को निलंबित कर दिया गया है। यह आदेश अब विधान सभा सत्र में चर्चा का विषय है¹।

गौरतलब है कि भूपेश सरकार के समय भी लेंटाना में जबरदस्त घोटाला हुआ और मरवाही, बस्तर संभाग समेत सरगुजा में भी कई घोटाले को अंजाम देकर राशि का बंदरबांट किया गया। लगातार बड़ी शिकायत के बाद भी वन विभाग में कोई कार्रवाई नहीं होना चर्चा में रही है²।

सूत्रों की मानें तो सरगुजा संभाग में भी एक डीएफओ जो सीधे आईएफएस नहीं हैं लेकिन छोटे पद से डीएफओ पर आसीन हो भरपूर कारगुजारी किए हैं इनके भी कारनामे लोग ऊपर भेज रहे हैं मगर अभी तक कोई सुनवाई नहीं होने से ये कुर्सी पर जमे बैठे हैं। यह मामला भी जल्द ही सरकार के राडार पर आ सकता है³।

Share This Article