राज्य शासन द्वारा विगत शाम को विभिन्न जिला शिक्षा अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की गई इसमें कोरबा जिले के व्यापक भ्रष्टाचार एवं संदिग्ध कार्य प्रणाली के विभिन्न आरोपों से घिरे हुए जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे का स्थानांतरण जिला मुंगेली में कर दिया गया है इसके बाद भी अपनी आदत से मजबूर जिला शिक्षा अधिकारी ने एक और नया आडंबर रचा है इन्होंने जिले में स्थित 180 हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य से वर्चुअल मीटिंग आयोजित कर फेयर वेल समारोह आयोजित करने का दबाव डाला है इस हेतु प्रति प्राचार्य से ₹500 सहयोग राशि की मांग की है l
क्या है पूरा मामला
कल शाम को ही राज्य शासन द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी में सतीश पांडे को जिला मुंगेली में स्थानांतरित कर दिया गया जिसके तुरंत बाद ही है जिला शिक्षा अधिकारी ने एक और नया आडंबर रचते हुए देर शाम जिले के समस्त 180 प्राचार्य की ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग ली और बहुत ही शालीनता से अपने आप को व्यस्त बताते हुए मीटिंग में साइलेंट रहे और अपने चाटुकार प्राचार्य श्रीमती फरहाना अली हाई स्कूल स्याही मुड़ी एवं श्री पुरुषोत्तम पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमान के द्वारा समस्त प्राचार्य पर खुद को फेयरवेल पार्टी देने हेतु बाध्य किया एवं इस निमित्त प्रति प्राचार्य ₹500 की सहयोग राशि निर्धारित की गई इस प्रकार 180 स्कूलों से ₹90000 एकत्रित होंगे जिससे जिला शिक्षा अधिकारी को फेयरवेल दिया जावेगा…
कार्यक्रम के अगुवाई करेंगे चाटुकार प्राचार्य
जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे की फेयरवेल कार्यक्रम का नेतृत्व इनकी निकटस्थ चाटुकार श्रीमती फरहान अली स्याही मुड़ी , पुरुषोत्तम पटेल करतला तुमान विश्वनाथ कश्यप पौड़ी लाफा एवं श्री मनोज सराफ प्राचार्य पाली के द्वारा किया जावेगा l
फेयरवेल कार्यक्रम के लिए सीएसईबी जूनियर / सीनियर क्लब हुआ चयनित
ज्ञात सूत्रों से पता चला है कि जिला शिक्षा अधिकारी का फेयरवेल समारोह सीएसईबी ईस्ट स्थित जूनियर क्लब अथवा सीनियर क्लब में आयोजित किया जावेगा l
Covid-19 प्रोटोकॉल का होगा उल्लंघन
वर्तमान में कोविड-19 महामारी अपने चरम पर है इसके साथ ही तीसरी लहर की खबरें भी जोर पर हैं ऐसी स्थिति में यदि 180 प्राचार्य की भीड़ इकट्ठा हुए तो यह कोविड-19 के प्रोटोकॉल का स्पष्ट उल्लंघन होगा ज्ञात हो कि वर्तमान समय में किसी भी समारोह में जिला कलेक्टर की अनुमति उपरांत 50 व्यक्ति ही एकत्रित हो सकते हैंl
जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे हाई कोर्ट से स्टे की तलाश में
इधर जिला शिक्षा अधिकारी ने दावा किया है माननीय शिक्षा मंत्री महोदय से उनकी बहुत अच्छे संबंध है जिला शिक्षा अधिकारी दिनांक 15 जुुलाई को माननीय उच्च न्यायालय जाएंगे जहां से उन्हें तत्काल इस स्थानांतरण पर स्टे मिल जाएगाl
शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला कोरबा के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य एवं शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय सचिव जे पी कोसले ,शिक्षक महासंघ के प्रांताध्यक्ष एन डी दीवान, छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एस एन सीव, छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ के अध्यक्ष आर महेश्वरी, छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस अध्यक्ष एम एल यादव ,छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नित्यानंद यादव, अजाक्स के जिला सचिव, आरडी केसकर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के सचिव मान सिंह राठिया, छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के सचिव नकुल राजवाड़े , मोर्चा के मिडिया प्रभारी विपिन यादव ,एन एम दिवेदी, विनय शुक्ला, टी आर कुर्रे, महेंद्र मिश्रा, सुमन डनसेना एवं तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एवं शिक्षक संघर्ष मोर्चा के संरक्षक सुरेश कुमार द्विवेदी ,छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक ओम प्रकाश बघेल, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं मोर्चा के महासचिव तरुण सिंह राठौर ने उक्त बयान जारी कर जानकारी दी।
[metaslider id="347522"]