भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा दूसरे साल भी कर्फ्यू के साए में, जाने कब से कब तक लागू रहेगा…

पुरी । विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के लिए पुरी जिला प्रशासन ने शहर में तीन दिवसीय कर्फ्यू जारी करने का निर्णय लिया है। 12 जुलाई को महाप्रभु जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा है ऐसे में 11 जुलाई रात 8 बजे से ही पुरी शहर में कर्फ्यू लगा दिया जाएगा। पूरे शहर में धारा 144 जारी की जाएगी। लोगों के घर से बाहर निकलने एवं आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दिया जाएगा। 12 जुलाई को पूरे दिन यह प्रतिबंध जारी रहेगा। सभी प्रवेश मार्ग को सील कर दिया जाएगा। 13 जुलाई सुबह 8 बजे इसे हटाया जाएगा।


रथ पहुंचने में यदि विलंब होगा तो फिर इस प्रतिबंध को और बढ़ाये जाने बात पुरी के उप जिलाधीश बता राम साहू ने कही है। वहीं दूसरी तरफ पुरी में तीन दिवसीय कर्फ्यू जारी होने से साप्ताहिक शटडाउन में विशेष राहत आयुक्त की तरफ से राहत दी गई है। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शनिवार को होने वाले साप्ताहिक शटडाउन को हटा दिया गया है।


भगवान श्रीजगन्नाथ की रथयात्रा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को जगन्नाथपुरी में आरम्भ होती है। यह रथयात्रा पुरी का प्रधान पर्व भी है। इसमें भाग लेने के लिए, इसके दर्शन लाभ के लिए हज़ारों, लाखों की संख्या में बाल, वृद्ध, युवा, नारी देश के सुदूर प्रांतों से आते हैं। रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ के अलावा उनके बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा का रथ भी निकाला जाता है। इस साल रथ यात्रा का उत्सव 12 जुलाई यानी सोमवार से शुरू हो रहा है।

तिथि और मुहूर्त


रथ यात्रा सोमवार, जुलाई 12, 2021 को
द्वितीया तिथि प्रारम्भ – जुलाई 11, 2021 को 07:47 बजे
द्वितीया तिथि समाप्त – जुलाई 12, 2021 को 08:19 बजे

मौसी के घर आराम करते हैं भगवान जगन्नाथ


जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा शुरू होकर 3 कि.मी. दूर गुंडीचा मंदिर पहुंचती है। इस स्थान को भगवान की मौसी का घर भी माना जाता है। एक अन्य मान्यता के अनुसार यहीं पर विश्वकर्मा ने इन तीनों प्रतिमाओं का निर्माण किया था, अतः यह स्थान जगन्नाथ की जन्म स्थली भी है। यहां तीनों देव सात दिनों के लिए विश्राम करते हैं। आषाढ़ माह के दसवें दिन सभी रथ पुनः मुख्य मंदिर की ओर प्रस्थान करते हैं। वापसी की यह यात्रा बहुड़ा यात्रा कहलाती है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]