ऑनलाइन पढ़ाई बंद करने का ऐलान, फीस वसूली को लेकर अड़े निजी स्कूल संचालकों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

भोपाल। कोरोना काल में फीस वसूली सहित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर अड़े निजी स्कूल संचालकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सरकार के आदेश के विरोध में ऑनलाइन पढ़ाई बंद करने का ऐलान निजी स्कूल संचालकों ने किया है। बता दें कि शिक्षा विभाग ने 12 जुलाई से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने के निर्देश दिए थे।

निजी स्कूल संचालकों की मांग है कि उन्हें कोरोना काल में फीस वसूली का अधिकार दिया जाए। इसके अलावा अन्य मांगों को लेकर निजी स्कूल संचालक सरकार के खिलाफ खड़े हो गए हैं। बता दें कि राज्य सरकार ने निजी स्कूल संचालकों को कोरोना काल में फीस वसूली नहीं करने का आदेश दिया है। हालांकि ट्यूशन फीस वसूल सकते हैं।

राज्य सरकार के इस आदेश पर निजी स्कूल संचालकों ने अपनी दलील भी पेश की। लेकिन मांग नहीं मानने पर अब दोनों सरकार और निजी स्कूल संचालक आमने-सामने आ गए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]