⭕ बड़ी संख्या में वृक्षारोपण कर इंडस पब्लिक स्कूल दीपका ने दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश ।
⭕ सप्राचार्य उपस्थिति अतिथियों सहित सभी स्टॉफ ने बढ़चढ़कर किया वृक्षारोपण, लिया सुरक्षा व संरक्षण का संकल्प ।
कोरबा 9 जुलाई (वेदांत समाचार) वृक्षारोपण का शाब्दिक अर्थ है-वृक्ष लगाकर उन्हें उगाना और उसकी सुरक्षा व संरक्षण करना, प्रकृति के संतुलन को बनाए रखना । मानव के जीवन को सुखी, समृध्द व संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का अपना विशेष महत्व है । मानव सभ्यता का उदय तथा इसका आरंभिक आश्रय भी प्रकृति अर्थात वन, वृक्ष ही रहे हैं, उसे निरंतर प्राप्त करते रहने के लिए वृक्षारोपण अतिआवश्यक है । मानव सभ्यता के उदय के आरंभिक समय में वह वनों में वृक्षों पर फल-फूल आदि खाकर या उसकी डालियों को हथियार के रूप में प्रयोग करके पशुओं को मारकर अपना पेट भरा करता था । वृक्षों की छाल को वस्त्रों के रूप में प्रयोग करता था । वृक्ष वातावरण को शुध्द व स्वच्छ बनाते हैं । इसकी जड़े भूमि के कटाव को रोकती है । वृक्षों के पत्ते भूमि पर गिरकर सड़ जाते हैं तथा ये मिट्टी में मिलकर खाद बन जाते हैं और भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाते हैं ।
पर्यावरण के विभिन्न लाभदायक व जीवनोपयोगी योगदानों को सहेजने व सुरक्षित तथा संरक्षित करने के उद्देश्य से ही दीपका स्थित इंडस पब्लिक स्कूल में बड़ी तादाद में अनेक फलदार व औषधीय वृक्षों का रोपण किया गया । विद्यालय परिसर में इतनी बड़ी तादाद में वृक्ष लगाकर यही संदेश देने का प्रयास किया गया कि पेड़-पौधे हमारी जिंदगी का अभिन्न अंग है । इनके बिना हम सुखद व समृध्द जीवन की कल्पना नहीं कर सकते आखिरकार जीवन के लिए सबसे आवश्यक प्राणवायु ऑक्सीजन का भी मुख्य स्त्रोत वृक्ष ही है । विद्यालय परिसर में यूँ तो पूर्व से ही अनेक औषधीय व फलदार वृक्ष रोपे जा चुके हैं । जो वर्तमान में अपनी सुंदरता से संपूर्ण विद्यालय परिसर में चार चाँद लगा रहे हैं । इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में आम, पीपल, बरगद, देवदार, अशोक, नींबू, आँवला, हरड़, अर्जुन सहित विभिन्न औषधीय पौधों का भी वृहद रूप से रोपण किया गया जैसे-तुलसी, हल्दी, एलोवेरा, पुदीना इत्यादि विद्यालय परिसर में आयोजित इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री सी.के. टिकरिया(एसडीओ, पाली), श्री शशिभूषण सोनी(नायब तहसीलदार दीपका), कर्नल चौधरी, श्री संजीव (जी.एम. 270 मेगावाट) उपस्थित थे, जिन्होने अपने करकमलों से अनेक वृक्षों का रोपण किया एवं उनकी सुरक्षा व संरक्षण का भी संकल्प लिया । गौरतलब है कि यह पूरा कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता के विशेष प्रयास व प्रेरणा से सफल हुआ । आगंतुक सभी अतिथियों ने डॉ. संजय गुप्ता के इस अभिनव व प्रेरणादायी प्रयास व पहल की प्रशंसा की ।
कर्नल चौधरी ने कहा कि जीवन में वृक्षों के महत्व से हर कोई वाकिफ है फिर भी हम दिनों-दिन पर्यावरण को नुकसान पहुँचाते जा रहे हैं । यदि हम सुखद व आरामदायक जीवन चाहते हैं तो हमें वनों की सुरक्षा करनी ही होगी । यदि हम प्रारंभ से ही वनों के महत्व को समझकर उनके सानिध्य में रहते तो शायद वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रमों की आवश्यकता ही नहीं होती । डॉ. संजय गुप्ता जी का हृदय से धन्यवाद जिन्होने यह संदेश देने की कोशिश की कि वृक्ष लगाने के लिए किसी विशेष अवसर या पर्व की आवश्यकता नहीं होती बल्कि जब आपका मन करे तब आप वृक्ष लगाकर प्रकृति के संतुलन में अपनी आहुति अर्पित कर पुण्य के भागीदार बन सकते हैं ।
इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि वृक्षों से हमारा जनम-जनम का नाता है । शिक्षा, संस्कृति, संस्कार व सभ्यता सभी में वृक्षों ने अपनी शीतलता की अमिट छाप छोड़ी है । लेकिन आज मनुष्य विकास की अंध दौड़ में शामिल होकर निरंतर वृक्षों को नुकसान पहुँचाकर अपने और भावी पीढ़ी की जान का दुश्मन बना हुआ है । आज तक किए नुकसान की भरपाई मात्र वृक्षारोपण से ही संभव है । हमें पेड़-पौधों के महत्व को समझना होगा । हमें व्यक्तिगत रूप से यह संकल्प होगा कि हम अधिक से अधिक मात्रा में वृक्ष लगाएंगें व उनकी सुरक्षा करेंगें ।
[metaslider id="347522"]