जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयोजित किया जा रहा वजन त्यौहार

गौरेला पेंड्रा मरवाही :08 जुलाई (वेदांत समाचार) / गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन हेतु समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने और किशोरी बालिकाओं में एनीमिया नियंत्रित करने के लिए 7 जुलाई से जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रांे में वजन त्यौहार प्रारंभ किया गया है, यह 16 जुलाई तक चलेगा। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी हितेशवरी बाघे से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 05 वर्ष तक के आयु के लक्षित बच्चों का वजन लेकर आनलाईन साफ्टवेयर में डाटा एन्ट्री कर उनका पोषण स्तर ज्ञात किया जायेगा। इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन से बच्चों का वजन लिया जाएगा । वजन त्यौहार में किशोरी बालिकाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट भी कराया जायेगा तथा उनका बीएमआई भी ज्ञात किया जायेगा। आंगनबाड़ी केन्द्रांे में आने वाले 11 से 18 वर्ष की सभी किशोरी बालिकाओं को इस अभियान में शामिल किया जायेगा और स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, जिससे किशोरियों में एनीमिया का स्तर पता कर इसके नियंत्रण में मदद मिलेगी। सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए वजन त्यौहार आयोजित किया जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]