मोदी मंत्रिमंडल के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, अमित शाह को मिला इस विभाग की जिम्मेदारी….

मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी शुरू हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अब दो नए मंत्रालयों की जिम्मेदारी दी गई है. अमित शाह सहकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे. कल ही सरकार ने इस मंत्रालय का गठन किया है.

केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाए गए डॉक्टर हर्षवर्धन के स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा मनसुख मांडवीया को दिया गया है. सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ-साथ केमिकल और फर्टिलाइजर मंत्रालय का जिम्मा भी मनसुख मांडवीया को दिया है.

मोदी सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ केमिकल एंड फर्टिलाइजर मिनिस्ट्री को जोड़ दिया है।

कोरोना काल में दवाओं को लेकर जिस तरह का मामला सामने आया. उसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय और केमिकल फर्टिलाइजर को एक साथ किया गया है.

डॉ मंजू पारा महेंद्र भाई को बाल विकास विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया है. जबकि स्मृति ईरानी मंत्रालय की केंद्रीय मंत्री होंगी. रेल मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे पीयूष गोयल को अब कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

पीयूष गोयल के पास कॉमर्स और उपभोक्ता मामलों की जिम्मेदारी दी गई है. अश्विनी वैष्णव देश के नए रेल मंत्री का कामकाज संभालेंगे. उनके पास इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट भी होगा.