BNI बिलासपुर द्वारा शुरू कि गई AMBULANCE सेवा, कोविड-19 महामारी के दौरान 500 से अधिक लोगों की मदद की गई

बिलासपुर 6 जुलाई (वेदांत समाचार) अंतराष्ट्रीय संस्था BNi (बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल) कि बिलासपुर शाखा ने महामारी के दौरान अनेक सेवा कार्य संपादित किए आज बिलासपुर प्रेसक्लब में पत्रकारों से संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि ट्रांसपोर्ट सेवा द्वारा 500 से अधिक कोविंड प्रभावित संक्रमित मरिज एवं मृतक लाभान्वित हुए इस सेवा में Career Point World School एवं Brilliant Public School Bilaspur ने अपनी ओर से 04-04 AMBULANCE उपलब्ध कराए थे जिसका संचालन BNI की अभिषेक श्रीवास्तव एवं राकेश मिश्रा द्वारा किया गया।

महामारी के दौरान BNI के सदस्य श्री. राजीव अग्रवाल के अपना दास एवं अन्य साक्टर कि टीम बनाकर देशभर के करीब 120 से अधिक मरिजो को विडीयो कांफ्रेंसिंग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा सहायता दी गई BNI के सदस्य एवं हेंड ग्रुप के द्वारा श्री निरज जग्यासी के नेत्रित्व में अनेक सदस्यों ने सहपरिवार रक्त दान एवं प्लाज्मा दान किये। इसके साथ ही व्यक्तियों को सूखा राशन के पैकेट एवं दवाईयी उपलब्ध कराई गई कोविड कि पहली एवं दूसरी लहर के दौरान BNI बिलासपुर द्वारा CMO को 12 ऑक्सीजन सिलेन्डर एवं सेवा एक नई पहल संख्या को 05 ऑक्सीजन सिलेन्डर दिए गए।

संस्था द्वारा वर्तमान परीस्थितियों को देखते हुए अपनी शहर के प्रति औदयोगिक सामाजिक जिम्मेदारी एक Ambulance ऑक्सीजन युक्त सेवा शुरु कि जा रही है जो कि 24 घंटे उपलब्ध रहेगी जिसकी सहयोग राशि 10 कि०मी० क्षेत्र के अंदर हेतु मात्र 299 रुपये रखी गई है।

BNI द्वारा BNI केयर के तहत प्रमुख रूप से रजत मल्होत्रा ,गणेश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अभिषेक श्रीवास्तव, जसवीर सिंह चावला, मनीष जैन एवं विवेक गोयल द्वारा संचालित किया जा रहा है।