कोरबा निर्मला स्कूल के प्राचार्य एवं उपप्राचार्य व शिक्षकों ने की पार्षद नरेंद्र देवांगन एवं कौशल देवांगन से सौजन्य मुलाकात

कोरबा, 24 दिसंबर (वेदांत समाचार)। कोरबा के कोसाबाड़ी स्थित निर्मला हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य अलफोसा मेरी एवं उपप्राचार्य अजिता मेरी शिक्षक बीके शर्मा सहित शाला स्टाफ के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्य उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के निवास में कोरबा नगर निगम के पार्षद उनके अनुज नरेंद्र देवांगन, एवं कौशल देवांगन से सौजन्य भेंट कर क्रिसमस का केक देकर अभिवादन किए। उनके इस आत्मीय एवं स्नेही भेंट को पार्षद नरेंद्र देवांगन एवं कौशल देवांगन ने ससम्मान स्वीकार किये।