CMD डॉ. प्रेम सागर मिश्रा की अध्यक्षता में एसईसीएल संचालन समिति की बैठक सम्पन्न

बिलासपुर, 24 दिसंबर (वेदांत समाचार)। आज दिनांक 24/12/2024 को सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा की अध्यक्षता में एसईसीएल संचालन समिति की बैठक का आयोजन मुख्यालय बिलासपुर के इन्दिरा विहार स्थित बिलासपुर भवन में किया गया।

बैठक में निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना ) एन फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार, संचालन समिति के सम्माननीय सदस्य सर्वश्री नाथूलाल पाण्डेय (एचएमएस), हरिद्वार सिंह (एटक), सुजीत कुमार सिंह (बीएमएस), गोपाल नारायण सिंह (एसकेएमसी), वीएम मनोहर (सीटू), विभिन्न विभागाध्यक्षगण उपस्थित रहे। बैठक में कंपनी के कार्यसंचालन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, निदेशकगणों एवं श्रमसंघ प्रतिनिधियों द्वारा संचालन समिति की बैठक में पहली बार भाग ले रहे एसईसीएल निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार का स्वागत किया गया।

निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी का स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया सम्मान

बैठक के अंत में इसी महीने सेवानिवृत होने जा रहे एसईसीएल निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री एसएन कापरी का सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, निदेशकगण एवं संचालन समिति के सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।