कोरबा,25दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार) | औषधीय गुणों से भरपूर करी पत्ता आपकी सेहत के लिए वरदान साबित हो सकता है। अगर आपको भी यही लगता है कि करी पत्ते का इस्तेमाल सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है, तो आपको अपनी इस गलतफहमी को दूर कर लेना चाहिए। क्या आप जानते हैं कि आयुर्वेद के मुताबिक रेगुलरली करी पत्ते का पानी पीकर आपको सेहत से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है? आइए जानते हैं कि इस पत्ते का पानी आपकी ओवरऑल हेल्थ को कितना ज्यादा इम्प्रूव कर सकता है।
कैसे बनाएं करी पत्ते का पानी?
करी पत्ते का पानी बनाने के लिए आपको एक पैन में एक गिलास पानी डालना है। अब 7-8 करी पत्तों को अच्छी तरह से धोकर इस पानी में डाल दीजिए और फिर इस पानी को 10 मिनट तक बॉइल कीजिए। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए जब ये बॉइल्ड वॉटर ठंडा हो जाए, तब आपको इसमें शहद मिक्स करना है। अब आप इस ड्रिंक को अपनी मॉर्निंग डाइट में शामिल कर सकते हैं।
गट हेल्थ के लिए फायदेमंद
अगर आप हर रोज नियम से करी पत्ते का पानी पीना शुरू कर देंगे, तो आपकी गट हेल्थ सुधरने लगेगी। जिन लोगों को अक्सर कब्ज या फिर गैस की समस्या रहती है, उन्हें करी पत्ते का पानी पीकर अपने दिन की शुरुआत करनी चाहिए। महज कुछ ही दिनों के अंदर आपका पेट खुद-ब-खुद साफ रहने लग जाएगा। इसके अलावा करी पत्ते का पानी आपकी वेट लॉस जर्नी को भी काफी हद तक आसान बना सकता है।
मिलेंगे कमाल के फायदे
करी पत्ते का पानी आपके ब्लड को प्यूरिफाई करने में मददगार साबित हो सकता है। इतना ही नहीं इस पत्ते का पानी पीकर आप अपनी लिवर हेल्थ को भी काफी हद तक इम्प्रूव कर सकते हैं। इसके अलावा करी पत्ते का पानी पीने से आप अपने ब्लड शुगर लेवल को भी काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं। यही वजह है कि इस नेचुरल ड्रिंक को डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद माना जाता है।