मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली ने की अनोखी पहल, दुर्घटना से बचाव हेतु साइकिलों में रेडियम पट्टी लगवाई

कोरबा 6 जुलाई (वेदांत समाचार) मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली जो कि जनहित कार्यों की अग्रणी संस्था है। मंच के सदस्यों द्वारा अनोखी पहल करते हुए सभी सायकलो में रेडियम लगवाने का काम किया जा रहा है। मंच के मनीष अग्रवाल एवं विकास अग्रवाल ने बताया की बरसात में रात को सायकल चालाने वाले को हमेशा खतरा बना रहता है। बहुत सी सायकलो में पीछे रेडियम नहीं होने कारण ऐक्सिडेंट का खतरा बना रहता है, और आए दिन खबर सुनने को मिलती है। इन्हीं सब बातो को देखते हुए मंच द्वारा इस मुहिम की शुरुआत की है। इस नेक कार्य में रेडियम पट्टी का योगदान मंच के पूर्व सचिव छोटू गोयल द्वारा किया गया। लक्ष्मी सायकल स्टोर्स दर्री द्वारा भी सभी सायकल में लगवाने हेतु निःशुल्क सेवा प्रदान की जा रही है। इस कार्य की सभी नगरवासियों ने काफी सराहना की और कहा कि ऐसे दूरदर्शी काम दर्री जमनीपाली मारवाड़ी युवा मंच ही कर सकती है ।