कोरबा 6 जुलाई (वेदांत समाचार) : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन व जिला कोरबा संगठन के निर्देशानुसार डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से उनकी जन्मदिन जयंती 6 जुलाई पौधरोपण अभियान चलाया गया है जिसके तहत आज बालको सतनाम नगर मुक्तिधाम में पौधरोपण किया गया, इस मौक़े पर बालको पार्षद वार्ड- 36 नर्मदा प्रसाद लहरे ने कहाँ की भारतीय जनसंघ के संस्थापक और इसके पहले अध्यक्ष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज ६८ वीं पुण्यतिथि है.23 जून 1953 को उनकी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी
. भारतीय जनता पार्टी इस दिन को “बलिदान दिवस” के रूप में मनाती है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुखर्जी को याद करते हुए ट्वीट किया है, “मां भारती के महान सपूत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिति पर शत-शत नमन.”डॉक्टर मुखर्जी अनुच्छेद 370 के मुखर विरोधी थे और चाहते थे कि कश्मीर पूरी तरह से भारत का हिस्सा बने और वहां अन्य राज्यों की तरह समान क़ानून लागू हो.इस कार्यक्रम में जिला सहकारिता प्रकोष्ठ सदस्य मोतीलाल यादव जी, अ. जा. मण्डल अध्यक्ष बालको ,पार्षद वार्ड-36 नर्मदा प्रसाद लहरे, सम्मनित साथियों डॉ लीलाधर श्रीवास, सतीश यादव, परमेश्वर यादव, विकास साहू, गोपाल यादव, दिनेश यादव ने अपना अमूल्य समय देकर विशेष सहयोग प्रदान किया….
[metaslider id="347522"]