वनमंडलाधिकारी के बंगले में निकला सांप,सर्पमित्र ने किया सुरक्षित रेस्क्यु

कोरबा06 जुलाई (वेदांत समाचार) /कोरबा वनमंडलाधिकारी प्रियंका पांडेय के बंगले में उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई जब एक जहरीले सांप की मौजूदगी पाई गई। अहिराज नामक जहरीला सांप मुख्य दरवाजे से भीतर प्रवेष किया फिर ईंटो के ढेर में जाकर छिप गया। सांप की मौजूदगी से दहषत में आए लोगों ने तब राहत की सांस ली जब सर्पमित्र ने उसका सुरक्षित रेस्क्यु किया। सांप को डिब्बे में भरकर जंगल में छोड़ दिया।