डीकेएस अनियमितता की जांच होगी तेज, दोषियों पर दर्ज होगी एफआईआर : टीएस सिंहदेव

रायपुर 3 जुलाई (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने शनिवार को अपने विभागों से जुडी कई अहम जानकारियां साझा की। मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि डीकेएस में पूर्व में हुई अनियमितता की जांच में तेजी लाने के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले ही निर्देश दिए हैं। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ एफआईआर किया जाएगा। डीकेएस पर सरकार की तरफ से 111.74 करोड़ रुपए की देनदारी है।


मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब 50 फीसदी पद सीधी भर्ती से भरा जाएगा और 50 फीसदी पदों को प्रमोशन से भरा जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने नए सेटअप को मंजूरी दे दी है।


उन्होंने आगे बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने हमारी तैयारी चल रही है। प्रदेश में 100 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। 49 केंद्र और 49 राज्य के खर्च में प्लांट लगेगा। साथ ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 5 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर रहेगा और जिला अस्पतालों में 30 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था होगी। मेडिकल कॉलेजों में आईसीयू के 100 बिस्तर होगा और सभी मेडिकल कॉलेज में 20 शिशु आईसीयू मौजूद रहेगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]