KORBA:भिलाई बाजार में श्रीमद् भागवत कथा का समापन

विपेन्द्र साहू,कोरबा,27 अक्टूबर 2024.भिलाई बाजार में राठौर परिवार के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का समापन बुधवार को सुदामा चरित्र के वर्णन के साथ हुआ। कथाव्यास शुकदेव जी महराज ने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि सच्चा मित्र वही है, जो अपने मित्र की परेशानी को समझे और बिना बताए ही मदद कर दे।

कथाव्यास ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता एक आदर्श उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आजकल स्वार्थ की मित्रता रह गई है, लेकिन सच्चा मित्र वही है जो अपने मित्र की परेशानी को समझे और मदद करे।

कथा के दौरान सुदामा और श्रीकृष्ण की मन मोहक झांकी ने सब का मन मोह लिया। छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के पदाधिकारियों ने कथा वाचक पं सुखदेव तिवारी जी महाराज को पुष्प माला और फोटो भेंट किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर मुख्य यजमान लखन लाल राठौर, सरोजनी राठौर, नरेंद्र राठौर, महेंद्र राठौर, भरत लाल राठौर, समरु राम राठौर और कथा के आचार्य पंडित भागवत प्रसाद पाण्डेय जी महराज उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]