रायपुर 3 जुलाई (वेदांत समाचार) कितना भी एडवांस टेक्नोलाजी क्यों न आ जाए लेकिन कुछ सेंकड की मेहनत बचाने के लिए पोस्टर हो या होर्डिंग्स की डिजाइन,मैटर कंपोज करते वक्त एक शब्द टाइप कर दिया उसी को आगे बढ़ाने के लिए कापी कर दूसरी जगह पेस्ट कर देने के चलते कई मर्तबे बड़ी त्रुटि का सामना करना पड़ जाता है। लेकिन जब यह सार्वजनिक रूप से बाहर आ जाता है तो भारी किरकिरी होती और यही कुछ पिछले दिनों में दो बार छग के मुख्यमंत्री के नाम पर हो रहा है। एक वैक्सीन पर्ची में भूपेश बघेल के साथ टी एस सिंहदेव को भी मुख्यमंत्री अंकित कर दिया गया और अब एक अन्य कार्यक्रम के सिलसिले में लगे होर्डिंग्स की डिजाइन में एक अन्य मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को मुख्यमंत्री दर्शाया दिया गया। पूछताछ शुरू हुई तो आनन-फानन में टेकाम के फोटो के नीचे चिप्पी लगाकर मंत्री सहकारिता लिखा गया।
सिंहदेव को मुख्यमंत्री बतान वाले मामले की जांच जारी है। प्रशासन जारी हुए सर्टिफिकेट वापस ले रहा है। अधिकारी पर गाज गिर चुकी है। इस बीच राजधानी रायपुर में एपेक्स बैंक मुख्यालय के सामने लगे एक होर्डिंग ने विवाद को हवा दे दिया है। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के दिन बैंक मेें आयोजित एक संगोष्ठी के लिए लगे इस होर्डिंग में सात नेताओं की तस्वीर लगी है। पहली तस्वीर सीएम भूपेश बघेल की है। इस तस्वीर के नीचे नाम और मुख्यमंत्री छग शासन लिखा है। उसी अनुपात की दूसरी तस्वीर में डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम की तस्वीर है। उसके नीचे नाम के साथ लिखा है मुख्यमंत्री छग शासन। तीसरी लेकिन थोड़ी छोटी तस्वीर छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक, रायपुर के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर की है। उसके बाद अशोक अग्रवाल, विधायक सत्यनारायण शर्मा, झुनमुन गुप्ता और रविंद्र सिंह भाटिया का है। शनिवार को उस मार्ग से गुजरने वाले और संगोष्ठी में पहुंचे लोगों ने यह पोस्टर और दो-दो मुख्यमंत्री का नाम एक साथ देखा तो पूछताछ शुरू हुई। बैंक प्रबंधन को गलती का एहसास हुआ तो आनन-फानन में होर्डिंग पर डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के नाम के नीचे एक चिप्पी लगाकर सहकारिता मंत्री छत्तीसगढ़ शासन लिख दिया।
[metaslider id="347522"]