कोरबा 3 जुलाई (वेदांत समाचार) जिले के नकटी खार क्षेत्र में बने एक फॉर्म हाउस में उस समय अफरा तफरी मच गई जब फॉर्म हाउस का देख रेख़ करने वाले शख्स ने मुर्गियों यहां वहा भागते हुए देखा, अंदर जानें पर देखा की एक अजगर ने अपनें अंडो के सेते हुए मुर्गी को अपना शिकार बना लिया था और उसने अपने कुण्डी में जकड़ रखा था फिर उस शख्स ने बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख (वन विभाग सदस्य) जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी जिसके तुरन्त बाद जितेंद्र सारथी अपने टीम के सदस्य मोंटू के साथ वहा कुछ ही देर में पहुंच और रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया, उस वक्त अजगर बहुत ही गुस्से में था जिसको बड़ी सावधानी से रेस्क्यू किया गया ,तब जाकर लोगों ने राहत कि सांस ली फिर कुछ देर बाद इसको जंगल में छोड़ दिया गया।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]