0 डॉक्टर दिवस पर अमित शाह और राहुल गांधी ने भी डॉक्टरों के योगदान को किया याद
नई दिल्ली । 1 जुलाई को देशभर में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जा रहा है। हर साल 1 जुलाई को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अगुवाई में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जाता है। बता दें कि राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र रॉय की जयंती और पुण्यतिथि के मौके पर मनाया जाता है। इस मौके पर लोग डॉक्टरों को बधाई, शुभकामनाएं दे रहे हैं। साथ ही उनके नेक कामों को याद कर रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डॉक्टरों को संबोधित भी करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने डॉक्टर्स डे पर ट्वीट कर समाज में उनकी अहम भूमिका के लिए आभार जताया। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया को स्वस्थ बनाने में भारत का अहम योगदान है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत को अपने सभी चिकित्सकों के प्रयासों पर गर्व है।
प्रधानमंत्री के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी डॉक्टरों के प्रति आभार व्यक्त किया।राहुल गांधी ने ट्वीट किया `हर उस पल के लिए जो आप किसी का जीवन बचाने में लगाते हैं- हैशटैगथैंक्यू डॉक्टर्स`
[metaslider id="347522"]