कोरबा : मंदिर में दर्शन करने पहुंचे नाग देवता, बस्ती वालों ने किया पूजा पाठ

कोरबा 1 जुलाई (वेदांत समाचार) कोरबा जिले के पीपल कोहडिया बस्ती में उस समय लोग आस्था में डूब गए जब एक नाग देवता मंदिर में जाकर फन फैलाए बैठ गए, जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी मिली, पूरा बस्ती दर्शन करने मंदिर परिसर पहुंच गया, पीपल कोहड़िया बस्ती में सुबह 10 बजे अजय मानिकपुरी व्यक्ति के द्वारा जानकारी मिली की बस्ती में मंदिर हैं जहा एक नाग देवता घुस कर बैठ गए हैं, लंबे समय से बाहर निकलें का नाम ही नहीं ले रहा । जिसके बाद स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख (वन विभाग सदस्य) जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंच नाग साप को सुरक्षित रेस्क्यू कर डिब्बे में रख लिया, जिसके उपरांत सभी बस्ती वाले ने नारियल, अगरबत्ती, दूध, जल और फूल चढ़ा के पूजा पाठ किया, साथ ही महिलाओं ने आरती भी किया, यह घटना पूरे बस्ती में आग की तरह फैल गया, जो आज पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया हैं, निश्चित ही भगवान शिव जी के सिंगार के रुप में नाग देवता को माना जाता हैं जो भगवान शिव के गले में विराजमान रहते हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]