नई दिल्ली,15फरवरी 2025: फेसबुक पर महिला अधिकारी पर किए गए एक कॉमेंट पर इमोजी बनाकर असम का एक युवक मुसीबत में फंस गया। ढेकियाजुली के रहने वाले युवक ने महिला अधिकारी की पोस्ट पर किए गए एक कमेंट पर केवल हंसने वाली इमोजी बना दी थी। मामला तो पुराना है लेकिन कोकराझार की कोर्ट ने जनवरी महीने में युवक को समन भेजा है। अप्रैल 2023 में युवक ने फेसबुक पर रिएक्ट किया था। पुलिस ने इस मामले में कोकराझार कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है।
युवक का नाम अमित चक्रवर्ती बताया गया है। कोकराझार की डिस्ट्रिक्ट डिप्टी कमिश्नर वरनाली डेका की पोस्ट पर उसने रिएक्शन दिया था। डेका ने उसके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया। डेका ने दो अन्य लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज करवाया था। इसमें कमेंट करने वाला युवक भी शामिल है। युवक ने ‘नो मेकअप’ कमेंट किया था। डेका ने आरोप लगाया कि युवकों ने साइबर स्टॉकिंग और सेक्शुअली अपमानजनक टिप्पणी की है। डेका की पोस्ट पर नरेश बरुआ ने कमेंट किया था। उन्होंने लिखा, आज आपने मेकअप नहीं किया मैम। इसी पर चक्रवर्ती ने लाफिंग इमोजी बना दी। डेका ने भी कमेंट का जवाब दिया और कहा, तुम्हारी दिक्कत क्या है? इस कमेंट को लेकर केस दर्ज कराया गया। उन्होंने चक्रवर्ती, बरुआ के साथ ही अब्दुल साबुर नाम के शख्स पर आरोप लगाया था।
कोर्ट में मिस डेका और अन्य तीन आरोपियों के सोशल मीडिया के स्क्रीनशॉट पेश किए गए थे। डेका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर चक्रवर्ती से कहा, आप सेक्शन 354डी के तहत साइब स्टॉकिंग के बारे में जान लीजिए। आप एक अपराधी हैं और मैं साइबर सेल में शिकायत कर रही हूं। आपको स्टॉकिंग छोड़कर अपने काम पर फोकस करना चाहिए। वहीं चक्रवर्ती को टैग करके डेका ने एक और पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा, यह एक अपमानजनक और यौन उत्पीड़न करने वाला कमेंट है। ऐसे में सेक्शन 354ए के तहत शिकायत की जा रही है।
चक्रवर्ती ने इसको लेकर कहा, मैंने केवल रिएक्ट किया था। अब हंसने के लिए भी हमें जमानत करवानी पड़ेगी। मैं नहीं जानता की वरनाली डेका आईएएस हैं या फिर डिप्टी कमिश्नर हैं। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को कोकराझार पुलिस ने उन्हें थाने में बुलाया था। उन्होंने बताया कि मेरे खिलाफ कोई केस दर्ज करवाया गया है। मैंने अपने वकील दोस्त की मदद ली। मुझे आश्चर्य है कि एक आईएएस अधिकारी के पास इस तरह की छोटी मोटी बातों पर भी इतना कड़ा एक्शन लेने का समय है। मैंने तो सिर्फ लाफिंग इमोजी बनाई थी। इसके अलावा मुझे कुछ याद भी नहीं है।