कोटा,15फरवरी 2025: राजस्थान के कोटा के चंबल फर्टिलाइजर्स केमिकल लिमिटेड में शनिवार को गैस का रिसाव हो गया. जिससे 13 स्कूली बच्चे चपेट में आ गए और अचेत हो गए. जिसके बाद 7 बच्चों को कोटा एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, बाकी स्कूली बच्चों का CFCL डिस्पेंसरी में इलाज चल रहा है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार कोटा-बारां हाइवे पर गढ़ेपान में CFCL केमिकल की फ्रैक्ट्री है. शनिवार को दोपहर अचानक फैक्ट्री में गैस का रिसाव हो गया. जिससे बच्चे अचेत हो गए. फिलहाल गैस कैसे लीक हुई, इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. मौके पर जिम्मेदार अधिकारी भी पहुंच गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
इधर, गैस लीक की खबर लगते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंच गए और कंपनी के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की. जिससे स्थानीय लोगों की अधिकारियों से भी झड़प हो गई. फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है और घायल बच्चों का इलाज जारी है. मामले की जानकारी लगते ही जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी और ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर भी स्कूल पहुंच गए हैं. एसपी सुजीत शंकर ने कहा कि कंपनी में गैस रिसाव के चलते 13 बच्चे अचेत हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.