KORBA: बरमपुर मोड़ पर डामरीकरण शुरू, आवागमन में होगी सुविधा

कोरबा,13 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। प्रशासन के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कोरबा-कुसमुंडा मुख्य मार्ग पर बरमपुर मोड़ के पास डामरीकरण का कार्य आज सुबह से शुरू कर दिया गया है। फोरलेन निर्माण के दौरान यहां पेंच छुटा हुआ था जिसके कारण लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा यहां पर डामरीकरण कार्य कराकर मार्ग को दुरुस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया जिसके बाद विभाग ने आज कार्य शुरू कर दिया। नहर पुल के संकरी होने की वजह से कार्य के दौरान मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई। बरमपुर मोड़ पर डामरीकरण होने से यहां कोयलांचल वासियों को राहत मिलेगी वहीं उनकी यह भी मांग है कि कुचैना मोड़ से इमलीछापर चौक तक जर्जर सडक़ को भी इसी तरह दुरुस्त किया जाए।