बाड़ी,13 फ़रवरी 2025/ कंचनपुर थाना क्षेत्र में कंटेनर में गायों को भरकर ले जा रहे गोतस्करों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में गोली बजरंग दल के कार्यकर्ता के पैर में जा लगी। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर कंटेनर और उसके आगे जा रही जीप को पकड़ लिया। इस दौरान गौतस्कर मौैके से भागने में कामयाब रहे।
कंटेनर के आगे चल रही थी जीप
कंचनपुर थाना अधिकारी फतेह सिंह ने बताया-रात पौने 12 बजे हमें सूचना मिली कि बाड़ी की तरफ से एक यूपी नंबर का कंटेनर में गौकशी के लिए गायों को भरकर ले जाया जा रहा है। उसके आगे एक जीप चल रही थी। बजरंग दल वाले उसका पीछा कर रहे थे। इसके बाद हमने हॉस्पिटल तिराहे के पास नाकाबंदी की और कंटेनर को पकड़ लिया। कंटेनर में 26 गोवंश थे। जीप को भी पकड़ लिया। जिसमें सवार लोग भाग गए। घटना में बजरंग दल के कार्यकर्ता लक्की परमार के पैर में गोली लगी है। उसे उपचार के लिए धौलपुर भिजवा दिया गया है। गायों को मुक्त कराकर गौशाला भिजवाया है। मामले की जांच की जा रही है।
सोनारा और टोडपूरा के जंगल से लेकर जाते है गाय
बजरंग दल के पदाधिकारी भूरा पहलवान और समीर गोस्वामी ने बताया-पिछले चार-पांच दिन से गौ रक्षा दल और उनकी टीम गोवंश तस्करों की तलाश कर रही थी। आरोपी यूपी के हैं जो मथुरा और हाथरस में गोवंश को ले जाकर मंडी करते हैं। आरोपी सनोरा और टोडपूरा के जंगल में आवारा घूम रहे गो वंश को इकट्ठा करते हैं और वहां से कंटेनरों में भरकर तस्करी के लिए ले जाते हैं। जिसको लेकर टीम ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बजरंग दल के कार्यकर्ता गोतस्करों का पीछा कर रहे थे, इसी दौरान तस्करों ने फायरिंग कर दी। जिसमें हमारे कार्यकर्ता लक्की परमार के पैर में गोली लगी है। सनोरा में अभी भी गो वंश एकत्रित है, इसको लेकर भी पुलिस कार्रवाई में जुटी है।