CG NEWS:दो साल की मासूम को स्कूल वैन ने कुचला:मां गोद से बच्ची को उतारकर बच्चों को भेज रही थी स्कूल, बच्ची बहुंच गई गाड़ी के आगे

भिलाई ,12 फरवरी 2025 (वेदांत समाचार): भिलाई में एक स्कूल वैन ने दो साल की मासूम बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मोहल्ले में मातम फैल गया। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और वैन चालक को गिरफ्तार कर बच्ची को पीएम के लिए भेजा।

बच्ची के ममरे भाई चंद्रपाल जायसवाल ने बताया कि वो पांच रास्ता कांट्रैक्टर कालोनी सुपेला में रहती है। दुर्घटना बुधवार सुबह 7 से 8 बजे के बीच की है। उसकी मामी विभा जायसवाल के तीन बच्चे हैं। दो बच्चे कृष्णा विद्यालय रामनगर में पढ़ते हैं। स्कूल की वैन बच्चों को लेने के लिए आई थी।

विभा के तीन बच्चे हैं। वो अपनी दो साल की बच्ची अंशिका को गोद में लेकर अन्य दो बच्चों को वैन में बैठाने के लिए पहुंची थी। इस दौरान उसने अंशिका को गोद से नीचे उतार दिया और बच्चों को वैन में बैठाने लगी। अचानक बच्ची चलकर वैन के आगे पहुंच गई और वैन चालक ने गाड़ी को बढ़ा दिया, इससे वैन मासूम के ऊपर चढ़ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक वैन बच्ची के ऊपर चढ़ गई थी। इसके बाद वैन को पीछे किया गया और बच्ची को बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने इसकी सूचना सुपेला पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और बच्ची के शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा।

बच्ची का पिता बाहर करता है काम

चंद्रपाल ने बताया कि भिलाई में उसकी मामी अपने तीन बच्चों के साथ रहती है। उसके मामा श्रवण जायसवाल बाहर काम करने के लिए गए हैं। सूचना मिलते ही पिता और अन्य पिरजन भिलाई के लिए निकल चुके हैं।

वैन चालक और स्कूल प्रबंधन की लापरवाही

प्रत्यक्षदर्शी लक्ष्मण सिंह ने आरोप लगाया कि इस दुर्घटना के लिए स्कूल प्रबंधन और वैन संचालक पूरी तरह से जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्कूल वैन या बस में ड्राइवर के साथ एक सहायक होना जरूरी है। इस वैन में केवल ड्राइवर था। यदि सहायक होता तो वो ये देख पाता की वैन के आगे कोई है तो नहीं। उन्होंने कहा कि पुलिस को स्कूल प्रबंधन और वैन संचालक दोनों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।