पुलिस, प्रेस समेत विशेष पहचान वाली गाड़ियों की जांच होगी:DGP विनय कुमार ने फिर कहा- अनफिट पुलिसकर्मियों को रिटायर किया जाएगा

बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने बुधवार को एक बार फिर कहा है कि अनफिट पुलिसकर्मियों को रिटायर किया जाएगा। साथ ही गाड़ी पर पुलिस, प्रेस समेत विशेष पहचान लिखी हुई गाड़ियों की जांच होगी।

बिहार ,12 फरवरी2025 : पुलिस के फिटनेस को लेकर कहा कि यह प्रावधान पहले से है। पुलिसकर्मियों के काम की समीक्षा की जाएगी। जांच के बाद काम करने में जो सक्षम नहीं होंगे, उन्हें रिटायरमेंट देकर पेंशन दिया जाएगा।

डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि गाड़ियों पर विशेष पहचान लगा कर ड्रग्स, शराब सप्लाई समेत अन्य प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है। इस पर रोक लगाने के लिए सख्ती से नियम को लागू कराया जाएगा।

डीएसपी रैंक के अफसर की भी जांच

बिहार पुलिस ने 50 साल से ज्यादा उम्र के फिसड्डी और काम के लायक नहीं रह गए पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करेगी। इसका निर्णय ले लिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी एसएसपी, एसपी और रेल पुलिस जैसी पुलिस यूनिटों के एसपी को इस संबंध में एक निर्देश भेजकर लिस्ट मांगी है।

जांच के बाद 31 मार्च तक रिटायर किया जा सकता है। आदेश के दायरे में गंभीर बीमारियों की वजह से ड्यूटी नहीं कर पा रहे पुलिस वाले भी आएंगे। सिपाही से लेकर डीएसपी रैंक के अफसर तक की लिस्ट बनने जा रही है।