रायपुर से पकड़े गए तीन बांग्लादेशी, संतोषी नगर में कबाड़ का काम कर रहे थे , 8 साल से जमाए थे डेरा

रायपुर,11 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। एटीएस ने जिन तीन बांग्लादेशी सगे भाइयों को इराक भागने की फिराक में मुंबई से गिरफ्तार किया है, उनके रायपुर में पिछले आठ वर्षों से रायपुर में रहने की जानकारी एटीएस तथा पुलिस टीम को मिली है। एटीएस ने तीनों को उनकी भाषा, रहन-सहन के आधार पर लंबे अरसे से निगरानी करने के बाद गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। एटीएस को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक मोहम्मद इस्माइल, शेख अकबर तथा शेख साजन ने किसी शेख अली के माध्यम से रायपुर में अपना ठिकाना बनाया था। शेख अली कहां का रहने वाला है, पुलिस के साथ एटीएस इसके बारे में जानकारी जुटा रही है।

टिकरापारा टीआई विनय सिंह बघेल के मुताबिक, इस्माइल तथा उसके भाई रायपुर में रहकर कबाड़ी का काम कर रहे थे। तीनों संतोषी नगर सहित शहर के अलग-अलग इलाकों में घूम-घूमकर कबाड़ी खरीदी-बिक्री का काम कर रहे थे। तीनों भाई रायपुर में रहने के दौरान धरमपुरा के बाद मिश्रा बाड़ा में किराए पर मकान लेकर रह रहे थे। तीनों भाइयों के मोबाइल फोन जब्त कर पुलिस बांग्लादेशी नागरिकों के कॉल डिटेल खंगाल रही है।

मोबाइल की होगी फोरेंसिक जांच

एटीएस ने तीनों बांग्लादेशी नागरिकों के मोबाइल फोन जब्त कर टिकरापारा पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस को आशंका है कि बांग्लादेशी नागरिकों ने मोबाइल से कई महत्वपूर्ण डेटा को डीलिट कर दिया है। डीलिट डेटा को रीकवर करने पुलिस मोबाइल की फोरेंसिक जांच करने लैब भेजेगी।