बाप-बेटे का कारनामा कर देगा हैरान, पुलिस ने किया काबू

सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों का पता चला और पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया।

लुधियाना (राज),11 फ़रवरी 2025: गांधी नगर मार्किट स्थित दुकान की चाबी चुराकर उसके अंदर से सामान चुराने वाले पिता-पुत्र को थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस ने काबू किया है। पिता गुड्डू और उसका बेटा मोहित शर्मा है जोकि काली सड़क के रहने वाले है।

पुलिस शिकायत पर शामलाल ने बताया उसकी गांधी नगर मार्किट में गोलबल कंपलेक्स में गैरमेंट की दुकान है। दोनों आरोपी उसकी दुकान में काम करते है। आरोपियों ने पहले दुकान की चाबी चुरा ली। फिर दुकान से एल.ई.डी.,कीबार्ड, सीपीयू, यूपीएस चोरी कर लिया। सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों का पता चला और पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया।