त्रिवेणी संगम में डूबकर मासूम की मौत, कल से हो रही है राजिम कुंभ की शुरुआत

अभनपुर। छत्तीसगढ़ के त्रिवेणी संगम में आज शाम एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें एक 9 वर्षीय मासूम बालक की डूबकर मौत हो गई है. बालक के शव को बरामद कर लिया गया है. इस घटना से परिवार में शोक की लहर है.

जानकारी के अनुसार, मृतक बालक की पहचान खिलेश निषाद पिता प्रहलाद निषाद (उम्र 9 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नवापारा के लटर्रापारा का निवासी था. बालक खिलेश त्रिवेणी संगम के पानी में खेलने गया था इस दौरान वह अचानक पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस पहुंची, जिन्होंने शव को बाहर निकाला.

बता दें कि कल से राजिम कुंभ मेला का आयोजन शुरू होने वाला है और आज यह घटना हो गई है. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.