नगरीय निकाय चुनाव : आज छत्तीसगढ़ में 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों में होगा मतदान

छत्तीसगढ़ में 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों के लिए मंगलवार को मतदान होगा, जिसमें मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच है. एक अधिकारी ने बताया कि सुकमा और दुर्ग नगर निकायों के पांच वार्डों के लिए उपचुनाव के लिए भी मतदान होगा.

अधिकारी ने बताया कि नगर निकाय चुनाव में ईवीएम के जरिए सुबह आठ बजे से 5 बजे तक मतदान होगा. 10,000 से अधिक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. उनके भाग्य का फैसला 44,90,360 मतदाता करेंगे, जिनमें 22,08,625 पुरुष, 22,81,226 महिलाएं और 509 थर्ड जेंडर शामिल हैं. मतदान के लिए कुल 5,970 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 1,531 को संवेदनशील और 132 अतिसंवेदनशील में रखा गया है. वहीं, उपचुनाव के लिए 20 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.’

15 फरवरी को होगी मतगणना

अधिकारी ने कहा कि बसना नगर पंचायत के अध्यक्ष और विभिन्न नगर निकायों में 32 पार्षद निर्विरोध चुने गए हैं. अधिकारी ने बताया कि निकाय चुनाव का मतगणना 15 फरवरी को होगी.