छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन, डिप्टी कलेक्टर ने समुचित व्यवस्था करने दिए आश्वासन

कोरबा,10 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोरबा के प्रतिनिधिमंडल ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन संबंधी अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजित वसंत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा दिनेश कुमार नाग, जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर प्रसाद उपाध्याय के नाम डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा सिंह को विभिन्न मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए ज्ञापन सौंपा गया।

संघ के प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत एवं जिला अध्यक्ष मनोज चौबे ने सर्वप्रथम जिला प्रशासन को धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया की संवेदनशीलता रवैया अपनाते हुए 2023-24 में समुचित व्यवस्था के साथ विधानसभा निर्वाचन संपन्न किया गया।

प्रतिनिधिमंडल ने निम्नलिखित मांगें रखीं:

  • एक ही कर्मचारी का ड्यूटी दो अलग-अलग जनपदों में न लगाएं: ऐसे कर्मचारियों का ड्यूटी सुधार कर एक जनपद में रखा जाए।
  • नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 में लगे कर्मचारियों को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन से मुक्त रखें: जिन कर्मचारियों का ड्यूटी नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 में लगी है, उनको यथासंभव त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन से मुक्त रखा जाए।
  • मतदान केंद्रों में सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करें: पंचायत निर्वाचन में मतदान केंद्रों में ही मतपत्र की गणना किया जाता है, अतः मतदान केंद्रों में सुरक्षा की समुचित व्यवस्था किया जाए।
  • मतदान दल को मतदान केंद्र में पहुंचने पर दैनिक आवश्यकता में सहयोग करने एवं मूलभूत सुविधा हेतु स्थानीय पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व रसोईया को आदेशित किया जाए: मतदान दल को मतदान केंद्र में पहुंचने पर दैनिक आवश्यकता में सहयोग करने एवं मूलभूत सुविधा हेतु स्थानीय पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व रसोईया को आदेशित किया जाए।
  • पोड़ी ब्लाक में प्रभारी बीईओ बनाने की मांग: विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा में कार्यरत विकासखंड शिक्षा अधिकारी के सेवानिवृत्त हो जाने के कारण यह पद रिक्त है, जिस पर शीघ्र प्रभारी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति करने की मांग की गई है।

डिप्टी कलेक्टर सुश्री ऋचा सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि समुचित व्यवस्था दुरुस्त करवाने के लिए गंभीरता से काम किया जाएगा।