कोरिया 10 फरवरी 2025/ प्रशासनिक सक्रियता की अनूठी मिसाल पेश करते हुए जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जिले के सबसे दूरस्थ गांव और मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के समीप ग्राम दसेर का शुक्रवार को दौरा किया और वहां के अंतिम घर तक पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। सीमावर्ती गांव तक पगडंडी पार कर पहुंची कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, आंगनवाड़ी और उचित मूल्य दुकान की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और सुधार के लिए तुरंत निर्देश जारी किए।
स्वास्थ्य केंद्र में जांच, सुविधाओं में होगा सुधार
कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने की बात कही और बिजली-पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एएनएम सुनीता सिंह को स्वास्थ्य सेवाओं में कोई लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी गई। कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य केंद्र में पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
![](https://vedantsamachar.in/wp-content/uploads/2025/02/08-1.jpg)
बच्चों के लिए पोषण और शिक्षा पर विशेष जोर
उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को बिस्किट और चॉकलेट बांटी तथा सहायिका को साबुन भी दिए साथ ही बच्चों में हाथ धोने की आदत विकसित करने को कहा। कुपोषण से बचाने के लिए पौष्टिक आहार की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के समीप कुंआ को ढंकने के निर्देश दिए ताकि किसी भी तरह की दुर्घटनाएं न हो।
बच्चों ने गुड आफ्टरनून कहकर कलेक्टर का किया स्वागत
स्कूल पहुंचकर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने बच्चों से संवाद किया, जहां बच्चों ने गर्मजोशी से ‘गुड आफ्टरनून‘ कहकर उनका स्वागत किया। उन्होंने महासमुंद और जांजगीर- चांपा से आई शिक्षिकाओं के समर्पण की सराहना की और सम्बंधित अधिकारी को स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने मध्यान्ह भोजन बनने वाले रसोई कक्ष का निरीक्षण किया, उन्होंने रसोइयों को ज्यादा मात्रा में सब्जी और गाढ़ा दाल बच्चों को परोसने के निर्देश भी दिए।
![](https://vedantsamachar.in/wp-content/uploads/2025/02/07.jpg)
बुनियादी सुविधाओं के लिए तत्पर प्रशासन
कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से राशन वितरण की स्थिति जानी। साथ ही, दसेर से नीलकंठ और गोयनी मार्ग को सीसी रोड में तब्दील करने, सामुदायिक शौचालय बनाने और पुलिया निर्माण के लिए तत्काल प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए, वहीं ग्राम दसेर में सोलर पंप को चालू करने के हिदायत दिए हैं ताकि ग्रामीणों को साफ पेयजल मिल सके।
ग्रामीणों के हाथों बने चूल्हे की रोटी और टमाटर की चटनी खाई
दसेर गांव के अंतिम घर में पहुंचकर उन्होंने एक ग्रामीण महिला से योजनाओं की जानकारी ली और गांव के विकास को लेकर बातचीत की। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी को इस दौरान उन्हें चूल्हे की रोटी और टमाटर की चटनी का स्वाद लेने का मौका मिला, जिसे उन्होंने बेहद स्वादिष्ट बताते हुए कहा, ‘रोज तवा रोटी खाती हूं, आज चूल्हे की रोटी खाने का अवसर मिला, जो अविस्मरणीय है।‘
ग्रामीणों में उत्साह, प्रशासन से उम्मीदें बढ़ीं
कलेक्टर ने धनपुर में निर्मित पुलिया व सीसी रोड को गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के इस दौरे से ग्रामीणों में नई उम्मीद जगी है। उनके जमीनी निरीक्षण और तुरंत कार्रवाई के निर्देशों से यह साफ हो गया कि प्रशासन अब केवल कार्यालयों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।