अपने मताधिकार का उपयोग कर अवश्य करें मतदान – आकाश छिकारा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने की अपील

जांजगीर-चांपा 10 फरवरी 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने जांजगीर-चांपा जिले के नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के पर्व में शामिल होकर अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए हर मतदाता का वोट अमूल्य है। मतदान का अवसर एक निश्चित अवधि में मिलता है, इसलिए इस महत्वपूर्ण अवसर को गवाए बिना अपने मताधिकार का उपयोग करें।

उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय के अध्यक्ष एवं पार्षद निर्वाचन हेतु 11 फरवरी दिन मंगलवार को मतदान केंद्रों में सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग करें। इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में मतदान तिथि 17 फरवरी, 20 फरवरी व 23 फरवरी को अपने-अपने मतदान केन्द्र में निर्धारित तिथि में सुबह 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक मताधिकार का उपयोग करें। कलेक्टर ने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र व पारदर्शी निर्वाचन के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। मतदान केंद्र में बिना डर व प्रलोभन के वोट करें। गांव, नगर, जिला, राज्य एवं देश की खुशहाली के लिए एवं सशक्त लोकतंत्र के निर्माण के लिए शत प्रतिशत मतदान का होना अपेक्षित है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग सुनिश्चित करने की अपील सभी मतदाताओं से की है।