जमुई,10 फ़रवरी 2025 l एक 34 वर्षीय महिला ने पति के दूसरे शादी करने पर जहर पीकर आत्महत्या कर ली। घटना नगर थाना क्षेत्र के सतगामा की बताई जा रही है। मृतका की पहचान मीना देवी के रूप में हुई, जिनकी शादी 2006 में सोनू कुमार साव से हुई थी। 19 साल के वैवाहिक जीवन में संतान नहीं होने के कारण दंपती के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।
इस कारण मीना देवी अपने पिता भगवान साव के घर पकड़ीबरामा में रहने लगी थीं। स्थिति तब और बिगड़ गई जब सोनू कुमार ने 2024 में लगनी देवी से दूसरी शादी कर ली, जिससे उन्हें एक बच्चा भी हुआ। हालांकि कुछ महीने पहले मीना देवी ने भी एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन दुर्भाग्यवश वह मृत जन्मा।
सोमवार की सुबह, जब दूसरी पत्नी लगनी देवी और सोनू मीना के मृत बच्चे की चर्चा कर रहे थे, इससे आहत होकर मीना ने गेहूं में डालने वाला जहरीला पाउडर पानी में घोलकर पी लिया। मरने से पहले उन्होंने खुद 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
परिवार से अलग रहना चाहती थी
पति सोनू का कहना है कि वह चाहते थे कि दोनों परिवार एक साथ रहें, लेकिन मीना अलग रहना चाहती थीं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
15 दिन पहले मायके से ससुराल आई थी
सोनू के बड़े भाई रंजीत साव ने बताया कि कुछ दिनों से मृतक अपने मायके पकरीबरमा में ही रह रही थी और 15 दिन पहले वह अपने ससुराल सतगामा में आई थी। आज सुबह दूसरी पत्नी के साथ पहले बच्चे की मौत के चर्चा करते हुए कहा कि बच्चा बच जाता और यह मर जाती तो अच्छा रहता। जिसके कारण दोनों में विवाद हो गया।
जिसके बाद पहली पत्नी मीना देवी ने पुलिस को फोन कर बताया कि हम जहर खा लिए हैं, जल्दी आइए हम नहीं बचेंगे,पति ने दूसरी पत्नी के साथ मिलकर जहर खिला दिया। पुलिस ने यह रिकार्डिंग भी सुनाया।
जांच में जुटी पुलिस
नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि महिला के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जा रही है। इस मामले में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।