नया रायपुर में पुलिस की सख्ती, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई

रायपुर, 09 फरवरी (वेदांत समाचार)। नया रायपुर के व्हीआईपी रोड और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। पुलिस महानिरीक्षक रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा और पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ० लाल उमेद सिंह के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया है।

16 चारपहिया और 2 दोपहिया वाहन जब्त

पुलिस ने बताया कि इस अभियान में 16 चारपहिया और 2 दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं, जिनके चालक शराब पीकर वाहन चला रहे थे। इन वाहनों के खिलाफ धारा 185 मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम

इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रायपुर कीर्तन राठौर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर विवेक शुक्ला के नेतृत्व में नया रायपुर माना और विधानसभा अनुविभाग की पुलिस टीम ने भाग लिया। इसके अलावा, नगर पुलिस अधीक्षक नया रायपुर अटल नगर रायपुर कर्ण कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक माना लम्बोदर पटेल और अन्य थाना प्रभारियों ने भी इस अभियान में भाग लिया।

पुलिस की अपील

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वह शराब पीकर वाहन न चलाएं और सड़क पर सुरक्षा का ध्यान रखें। पुलिस ने बताया कि इस तरह के अभियान आगे भी चलते रहेंगे और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।