वाशिंगटन,09 फरवरी2025। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा मंजूरी को रद्द कर दिया है। व्हाइट हाउस ने अपने एक्स अकाउंट पर घोषणा की कि वह राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर रहा है और उनकी दैनिक खुफिया ब्रीफिंग को रोक रहा है। इसकी वजह उनकी खराब यादाश्त को बताया गया है। साथ ही संवेदनशील जानकारी को संभालने की उनकी क्षमता भी इस फैसले के पीछे एक वजह है।
2021 में लिए गए फैसले का किया उल्लेख
इस बयान में जो बाइडेन द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लिए गए फैसले का भी उल्लेख किया गया है। वर्ष 2021 में क्लासीफाइड डिटेल्स तक डोनाल्ड ट्रंप की पहुंच को सीमित करने के लिए फैसले लिए गए। उसी फैसले का उल्लेख करते हुए व्हाइट हाउस ने अब इसे जो बाइडेन पर लागू कर दिया है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जो बाइडेन को खुफिया जानकारी तक लगातार पहुंच की कोई जरूरत नहीं हैं, इसलिए हमने उनकी सुरक्षा मंजूरी को रद्द करते हुए खुफिया ब्रीफिंग पर रोक लगा दी है।