नई दिल्ली,08 फ़रवरी 2025। विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना प्रारंभ हो चुकी है। इसलिए अधिकारियों ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं। तस्वीरों में दिल्ली के विभिन्न मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात दिखाई दे रहे हैं। आप लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जबकि भाजपा दो दशक से अधिक समय के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में वापसी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
बुधवार को जारी अधिकांश एग्जिट पोल में भाजपा को आप पर बढ़त दिखाई गई है। हालांकि, आप नेताओं ने कहा कि एग्जिट पोल ने हमेशा से पार्टी के प्रदर्शन को कम करके आंका है। उन्होंने सत्ता में वापसी का भरोसा जताया। विशेष पुलिस आयुक्त (सीपी) और राज्य पुलिस नोडल अधिकारी (एसपीएनओ), देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली भर में 19 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक केंद्र पर एडीसीपी नियुक्त किए गए हैं। देवेश चंद्र ने कहा कि दिल्ली में 19 मतगणना केंद्र हैं। प्रत्येक केंद्र का प्रभारी एडीसीपी बनाया गया है। 19 मतगणना केंद्रों पर सीएपीएफ की 38 कंपनियां तैनात हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस उम्मीदवारों और जिला चुनाव अधिकारियों के साथ समन्वय में है।
देवेश चंद्र के अनुसार, एक बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी, जिसमें एक स्ट्रांग रूम और एक मतगणना हॉल शामिल होगा। “चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सुरक्षा प्रदान करेगा, जबकि स्थानीय पुलिस परिसर और पहले प्रवेश बिंदु की सुरक्षा करेगी। प्रत्येक मतगणना केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर बैरिकेड्स लगाए जाएंगे, जिससे केवल अधिकृत व्यक्ति ही कड़ी सुरक्षा जांच के बाद प्रवेश कर सकेंगे,” उन्होंने कहा। उन्होंने कहा, “प्रत्येक मतगणना केंद्र को फ्रेम मेटल डिटेक्टर, हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर और एक्स-रे बैगेज स्कैनर से लैस किया गया है। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की दो कंपनियां तैनात की गई हैं।”