भिवानी में रोहतक के व्यक्ति का एक्सीडेंट:अस्पताल में तोड़ा दम, ई-रिक्शा को कार ने मारी टक्कर, केस दर्ज

भिवानी,08 फरवरी2025: भिवानी के गांव बामला में रोहतक के गांव गुढ़ान के रहने वाले एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया। ई-रिक्शा चालक को पीछे से कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल को उपचार के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

रोहतक के गांव गुढान निवासी रामचंद्र ने भिवानी की खरक कलां पुलिस चौकी में शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि 7 फरवरी को शाम करीब पौने 6 बजे वह घर पर था। इसी दौरान गांव के ही संजय ने उन्हें सचूना दी कि उसके छोटे भाई सुरेश का गांव बामला के पास एक्सीडेंट हो गया। सूचना पाकर वह परिवार वालों के साथ गाव बामला पहुंचे। जहां पर देखा कि सुरेश का एक्सीडेंट हो गया।

अस्पताल में तोड़ा दम
रामचंद्र ने बताया कि उसका भाई सुरेश ई-रिक्शा चलाता है। आसपास में पता किया तो जानकारी मिली कि कार ने उसकी ई-रिक्शा को टक्कर मारी है। कार चालक ने लापरवाही से तेज रफ्तार में चलाते हुए ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। इस हादसे में उसके भाई सुरेश को गंभीर चोटें आई। जिसे भिवानी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।