CG BREAKING:छत्तीसगढ़ आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित, श्रीमती निहारिका बारिक सिंह को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया

रायपुर, 07 फरवरी 2025: छत्तीसगढ़ आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती निहारिका बारिक सिंह को कार्यकारिणी का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है, जबकि अमित कटारिया को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। रजत कुमार को सचिव और अभिजीत सिंह को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

संघ के सदस्यों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष को कार्यकारिणी के शेष सदस्यों के चयन के लिए अधिकृत किया है। नई कार्यकारिणी के गठन के साथ ही, छत्तीसगढ़ आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी नई टीम के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद जताई है।