नौकरी लगाने के नाम पर 48 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरबा, 07 फरवरी (वेदांत समाचार)। बालको पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नौकरी लगाने के नाम पर लगभग 48 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी दूजराम यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी लगभग डेढ़ वर्ष से फरार था।

आरोपी दूजराम यादव पिता जोधी राम यादव उम्र 43 वर्ष साकिन साजाबहरी चौकी चैतमा, थाना पाली, जिला कोरबा का रहने वाला है। मामले का प्रार्थी मंगलेश दास महंत ने थाना बालको में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी ने वर्ष 2020 में उसे तहसील कार्यालय कोरबा में क्लर्क की नौकरी लगवाने के नाम पर 7.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी।

विवेचना दौरान पता चला कि आरोपी ने अन्य लोगों से भी अलग-अलग समय पर उनकी शासकीय विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर कुल 48 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। मामले के आरोपी गुरूचरण पंत को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।

आरोपी दूजराम यादव को उसके ग्राम साजाबहरी से पकड़कर पूछताछ की गई और आरोपी के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि का अपराध साबित होने पर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय कोरबा से जेल वारंट बनने पर जिला जेल कोरबा में निरुद्ध किया गया है।

पुलिस अधीक्षक कोरबा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और आगे की जांच जारी है।

इस मामले में थाना प्रभारी बालको निरीक्षक अभिनव कांत सिंह के नेतृत्व में सउनि इमरान खान, आर. के.468 गजेन्द्र राजवाड़े, आर. के. 40 सलामुद्दीन हवारी, आर. क्र. 609 मनोज मिर्जा, नगर सैनिक 120 संतोष साहू की सराहनीय भूमिका रही।