MP NEWS: 60 करोड़ की जमीन के लिए पंचायत में चली गोली:पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या के बाद गांव में सन्नाटा, हर तरफ पुलिस का पहरा

ग्वालियर के गोकुलपुरा गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। देखते ही देखते दोनों तरफ से गोलियां चलने लगीं, जिसमें पूर्व सरपंच शिवचरण यादव के बेटे पुरुषोत्तम यादव की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्वालियर,7 फ़रवरी 2025 l गोकुलपुरा गांव में 17.5 बीघा जमीन जिसकी वर्तमान में कीमत 60 करोड़ रुपए बताई जा रही है इसको लेकर लंबे समय से चला आ रहा पारिवारिक विवाद बुधवार को खूनी संघर्ष में बदल गया। पंचायत के दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि अचानक गोलियां चलने लगीं। इस गोलीबारी में पूर्व सरपंच शिवचरण यादव के बेटे पुरुषोत्तम यादव की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए।

पंचायत का मकसद विवाद को सुलझाना था, लेकिन बातचीत के दौरान जब एक पक्ष के लोग हथियारों के साथ पहुंचे, तो मामला बिगड़ गया और दोनों पक्षों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डर रहें हैं, वहीं प्रशासन ने भारी पुलिस बल की तैनाती गांव में कर दी गई है।

दरअसल यह विवाद 1989 में खरीदी गई जमीन को लेकर चल रहा था, जो बाद में कानूनी दांव-पेच और पारिवारिक बंटवारे में उलझ गई। 2000 में जमीन का स्वामित्व बदलने के बाद 2018 में पंचायत के जरिए हिस्सेदारी तय की गई थी, लेकिन 2021 में विवाद फिर गरमा गया, जब कमला यादव और उनके बेटों ने कथित रूप से फर्जी दस्तावेज बनाकर पूरी जमीन अपने नाम करा ली। इस पर कोर्ट ने 2021 में हुकुम सिंह के पक्ष में फैसला सुनाया, लेकिन इसके बावजूद मामला शांत नहीं हुआ और बुधवार को जब रिश्तेदारों ने दुश्मनी खत्म करने के लिए पंचायत बुलाई, तो बातचीत के दौरान आरोपियों ने अचानक पिस्तौल, माउजर और बंदूकों से फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में दूसरे पक्ष ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए।

इस घटना की सूचना मिलते ही चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पुरुषोत्तम यादव को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने गांव में 30 पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई।