कटनी,07 फरवरी2025 :कटनी में जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक सड़क चौड़ीकरण और निर्माण कार्य के लिए शुक्रवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इसके दौरान सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे एक मंदिर को भी सबकी सहमति से हटाया गया।
कार्रवाई के दौरान नगर निगम और राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इससे पहले भी सड़क चौड़ीकरण के तहत एक सरकारी स्कूल की दीवार को हटाया जा चुका है।
नगर निगम आयुक्त को सौंपे गए हैं वित्तीय अधिकार
नगर परिषद की बैठक में इस सड़क निर्माण के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति दी की जा चुकी है। इस परियोजना के लिए वित्तीय अधिकार नगर निगम आयुक्त को सौंपे गए हैं, जिनकी देखरेख में यह निर्माण कार्य संपन्न किया जाएगा।
जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक के इस मार्ग पर पांच बड़े नाले स्थित हैं। यह कार्रवाई क्षेत्र की यातायात समस्या का स्थायी समाधान करने के उद्देश्य से की जा रही है, जिससे आम नागरिकों को राहत मिल सके।