वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष पैकेज के रूप में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की नई पेशकश


  • मोबाइल बैंकिंग ऐप, नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ और साइबर बीमा जैसी सुविधाएँ शामिल

मुंबई, 7 फरवरी 2025 : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों की विशिष्ट वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से अनूठी बैंकिंग सेवाओं और उत्पादों की एक विशेष श्रृंखला लॉन्च की है।

इन सेवाओं में सीनियर सिटीज़न सेविंग्स अकाउंट और सीनियर सिटीज़न फिक्स्ड डिपॉजिट्स शामिल हैं, जो वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहतर, सुरक्षित और उनकी जरूरतों के अनुसार अनुकूलित वित्तीय समाधान प्रदान करने की बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

इस प्रोग्राम के तहत, बैंक ने अपनी मोबाइल बैंकिंग ऐप पर ‘सीनियर सिटीज़न स्पेशल्स’ नाम का एक विशेष फीचर जोड़ा है। यह फीचर वरिष्ठ नागरिकों को सुविधाजनक और अनुकूलित सेवाएँ प्रदान करता है, जिससे उनके बैंकिंग अनुभव को और सरल और प्रभावी बनाया जा सके।

वरिष्ठ नागरिकों के जीवन-चरण पर आधारित आवश्यकताओं के अनुसार सुरक्षित, संरक्षित और अनुकूलित निवेश समाधान।

फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.5% अतिरिक्त ब्याज दर।
समय से पहले फिक्स्ड डिपॉजिट को तोड़ने पर कोई पेनल्टी नहीं।


वरिष्ठ नागरिकों को साइबर खतरों से बचाने के लिए 2 लाख रुपए का साइबर इंश्योरेंस कवरेज।
एक साल की नि:शुल्क मेडीबडी हेल्थ मेंबरशिप, जिसमें परिवार के अधिकतम 4 सदस्यों के लिए असीमित डॉक्टर वीडियो कंसल्टेशन शामिल है।
नेटवर्क फार्मेसी में 15% तक की छूट, 50 से अधिक पैरामीटर कवर करने वाला फुल बॉडी हेल्थ चेकअप और 500 रुपए का वॉलेट बैलेंस।
मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से सरल म्युचुअल फंड निवेश अनुभव, जो नवाचार और अनुसंधान से समर्थित है। म्युचुअल फंड ऑफर्स सुरक्षित हैं और वरिष्ठ नागरिक इन्हें अपनी जोखिम-इनाम प्राथमिकताओं के अनुसार संशोधित कर सकते हैं।


वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक की पेशकश पर बात करते हुए, श्री चिन्मय धोबले, कंट्री हेड- रिटेल लाइबिलिटीज़ और ब्रांच बैंकिंग, ने कहा, “हम अपने वरिष्ठ नागरिकों को खास महसूस कराना चाहते हैं और इसी सोच के साथ, उनके लिए नई और उपयोगी सेवाएँ लेकर आए हैं।
सीनियर सिटीज़न सेविंग्स अकाउंट में से हमने उन 30 से ज्यादा शुल्कों को खत्म कर दिया है, जो आमतौर पर सेविंग्स अकाउंट पर लगाए जाते हैं। इसके साथ ही, हमने अपने सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक खास पैकेज तैयार किया है, जिसमें फिक्स्ड डिपॉजिट को समय से पहले तोड़ने पर कोई पेनल्टी नहीं होगी। इसमें हेल्थ बेनेफिट्स, साइबर इंश्योरेंस और वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतों के हिसाब से बनाई गई एक खास ऐप भी शामिल है। हमें भरोसा है कि हमारे ये प्रयास वरिष्ठ नागरिकों को पसंद आएँगे और उनके योगदान के प्रति हमारी ओर से यह एक छोटी सी कृतज्ञता होगी।”