बेकाबू ट्रेलर ने भाई-बहन को कुचला:शादी समारोह से गांव लौट रहे थे, जयपुर-आगरा हाईवे पर पाटोली गांव की घटना

जयपुर-आगरा ,05 फरवरी 2025 : दौसा जिले से गुजर रहे जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे खड़े भाई-बहन को ट्रेलर ने कुचल दिया। घटनाक्रम बालाहेड़ी थाना क्षेत्र में पाटोली गांव के पास बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को लहूलुहान हालत में महवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि हादसे में पूजा बैरवा (18) और उसका भाई रोशन बैरवा (16) पुत्र महेश बैरवा रसीदपुर थाना मंडावर की मौत हो गई। परिजनों के पहुंचने के इंतजार में शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं। जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव सुपुर्द किए जाएंगे। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।

खबर अपडेट की जा रही है…