गेहूं से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटा:हाईवे पर बिखरे गेहूं, हरियाणा के मुहाना से जा रहा था जयपुर

दिल्ली,04 फरवरी 2025: दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर गेहूं से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे गेहूं के कट्टे सड़क पर बिखर गए। वहीं कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ। घटना बावड़ी हॉलीडे होटल के सामने सोमवार रात 11 बजे की है।

प्रागपुरा थाना अधिकारी किरण यादव ने बताया कि हरियाणा के मुहाना से जयपुर के लिए 720 गेहूं के कट्टे लेकर जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रेलर को सड़क किनारे हटवाया और यातायात को सुचारू करवाया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।