CG NEWS:जवाहर नवोदय चयन परीक्षा 8 फरवरी को

महासमुंद,04 फरवरी 2025 । प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली से प्राप्त सूचना के अनुसार 8 फरवरी 2025 को जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली (छिंदपाली) में एक साथ कक्षा 9 वी एवं कक्षा 11 वी में प्रवेश हेतु पंजीकृत छात्र छात्राओं के लिए लेटरल एंट्री परीक्षा आयोजित किया जाएगा। परीक्षा का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 01:45 तक है। छात्र अपना एडमिशन कार्ड जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र पर छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ साथ आधार कार्ड या कोई अन्य वैद्य पहचान पत्र लेकर परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना है।